` बैग में फल व सब्जियां लेकर अाई महिला को न्यूजीलेंड में दाखिल होने से रोका

बैग में फल व सब्जियां लेकर अाई महिला को न्यूजीलेंड में दाखिल होने से रोका

A woman carrying fruits and vegetables in a bag prevented her from entering New Zealand share via Whatsapp


सिडनी/वॉशिंगटनः
फलों और सब्जियों के साथ हवाई सफर करना एक अमरीकी महिला को महंगा पड़ गया। दरअसल, यह महिला सूटकेस में फल और सब्जियां भरकर सिडनी से न्यूजीलैंड पहुंची थी। एयरपोर्ट पर सामान की स्क्रीनिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया और वापस न्यूजीलेंड से सिडनी भेज दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सिडनी से न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च एयरपोर्ट पहुंची महिला ने जब अपना बैग स्क्रीनिंग के लिए रखा, तब एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। उसे अगले ही विमान से सिडनी भेजा गया।
कस्टम अधिकारी एंड्रयू स्पेलमैन ने कहा, 'महिला यात्री ने इस बात को स्वीकार किया कि वह जानबूझकर इस खाद्य सामाग्री को न्यूजीलैंड लेकर आई थी।' महिला से जब इसकी वजह पूछी गई, तो उसने कहा कि वह अपने साथ यात्रा कर रहे साथियों को देर नहीं कराना चाहती थी और उसे पता नहीं था कि वह फ्लाइट में क्या ले जा सकती है और क्या नहीं इसलिए उसने सब्जी और फल से सूटकेस में भर लिया।

A woman carrying fruits and vegetables in a bag prevented her from entering New Zealand

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post