` भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर को धोखाधड़ी मामले में 10 साल की जेल

भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर को धोखाधड़ी मामले में 10 साल की जेल

Indian-American doctor gets 10-year jail in fraud case share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः अमेरिका में भारतीय शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए मशहूर भारतीय मूल के एक अमेरिकी चिकित्सक को अपनी कंपनी के पूर्व शेयरधारकों के साथ 4.9 करोड़ डॉलर (लगभग 3.15 अरब रुपए) के धोखाधड़ी मामले में करीब 10 साल कारावास की सुनाई गयी है।
मैरीलैंड और वर्जीनिया में लाइसेंस प्राप्त नेत्र सर्जन श्रीधर पोताराजू ने कंपनी में पूंजी निवेश के रूप में 4.9 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम हासिल करने के लिए विटल स्प्रिंग के शेयरधारकों को गलत और भ्रामक जानकारी उपलब्ध करायी थी।
न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि 51 वर्षीय पोताराजू ने कई मौकों पर विटल स्प्रिंग को वित्तीय रूप से एक सफल कंपनी बताया था और कहा था कि जल्द ही विटल स्प्रिंग की बिक्री होने वाली है जिससे इसके शेयरधाराकों को लाभ मिलेगा। इस भारतीय अमेरिकी डॉक्टर ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने शेयरधारकों से यह बात छुपाई थी कि विटल स्प्रिंग इंटरनल रेवेन्यू सर्विस को 75 लाख डॉलर से ज्यादा का रोजगार कर भुगतान करने में भी नाकाम रहा था। प्रतिष्ठित केनेडी सेंटर में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य का सालाना कार्यक्रम उत्सव के आयोजन को लेकर पोताराजू भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Indian-American doctor gets 10-year jail in fraud case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post