` भारतीय कॉल सेंटरों पर अमेरिकियों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप

भारतीय कॉल सेंटरों पर अमेरिकियों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप

Indian call centers with the Americans accused of fraud share via Whatsapp

वॉशिंगटन: भारतीय के 5 कॉल सेंटरों पर हजारों अमेरिकियों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत स्थित कॉल सेंटर से जुड़े करोड़ों डॉलर के घोटाले में कथित रूप से शामिल होने को लेकर 60 व्यक्तियों तथा इकाइयों पर अभियोग लगाया है। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय हैं। इन व्यक्तियों में से 20 को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया जबकि 31 लोगों तथा पांच कॉल सेंटरों पर घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने का अभियोग लगाया गया है। कई लोग हाल ही में भारत में गिरफ्तार हुए। उन्हें प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ सकता है। न्याय विभाग के अनुसार अभियोग में कहा गया है कि ये भारत में धोखाधड़ी की योजना में शामिल थे। इसमें अहमदाबाद में कॉल सेंटरों का नेटवर्क शामिल था। अब तक 1.8 मिलियन लोगों ने ट्रेजरी इंस्पेक्टर जनरल फॉर टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन को इस बात के बारे में बताया है कि उन्हें नकली फोन आए हैं। 9,600 से अधिक लोगों ने बताया कि उन्होंने इस फोन के आने के फलस्वरूप 50 मिलियन से अधिक की रकम का भुगतान किया है।

Indian call centers with the Americans accused of fraud

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post