` भारतीय रिजर्व बैंक ने किया 500 के नए नोटों का बैच जारी

भारतीय रिजर्व बैंक ने किया 500 के नए नोटों का बैच जारी

Reserve Bank of India issued batch of 500 new notes share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 500 रुपये मूल्य के नए नोटों का नया बैच जारी किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में वैध महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में समय-समय पर जारी होने वाले ५०० रुपये मूल्य वर्ग के नए नोट में एक नया बैच जारी किया गया है, जिसमें दोनों नंबर पैनल पर मौजूद इनसेट लेटर 'ए' पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर अंकित है और छपाई का वर्ष 2017 है इन नोटों की डिजाइन महात्मा गांधी (नई) श्रंखला के 500 रुपये के बैंक नोटों के समान है, जिन्हें आठ नवंबर, 2016 को अधिसूचित किया गया था। आपको बता दें कि 500 के जो नोट अभी चलन में हैं, वो जारी रहेंगे। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये सभी नोट वैध हैं। 500 के नए नोटों में छपाई का वर्ष और इनसेट लेटर में बदलाव किया गया है। 2000 के नए नोटों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

Reserve Bank of India issued batch of 500 new notes

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post