` भारतीय सीमा के पास चीनी सेना ने शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास

भारतीय सीमा के पास चीनी सेना ने शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास

Indian Chinese army began major military exercises near the border share via Whatsapp

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अभी कुछ ही दिन पहले देश की सैन्य संख्या में कटौती की घोषणा की है लेकिन इसके उलट गुरुवार को भारतीय सीमा से करीब 200 किलोमीटर दूर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शिनजियांग के पश्चिमी इलाके में एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। बता दें कि यह इलाका भारत और पाकिस्तान समेत कई सेंट्रल एशियाई देशों की सीमा से सटा हुआ है। चीनी सेना की यही कमांड भारत से सटी सीमा की सुरक्षा भी करती है। चीन के एक अखबार ने सैन्य अभ्यास की तस्वीर के साथ अपनी संक्षिप्त रिपोर्ट में कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शिझिआंग सैन्य एरिया कमांड के 10000 से ज्यादा सैनिकों ने समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर शिझिआंग उईघुर स्वायत्त क्षेत्र की पहाड़ी इलाके में सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया। सैन्य अभ्यास पूरे सात पहाड़ी क्षेत्रों में किया। चीन के पास बीजिंग, नेंनजिंग, चेंगडु, जिनान, शेनयांग, लाझोउ और गुआंगझाउ में सात सैन्य एरिया कमांड है। अखबार के मुताबिक, इस अभ्यास में खुद को छुपाना, खुफिया जानकारी इक_ा करना, दुश्मन के बारे में जानकारी जुटाना और काउंटर अटैक करने के गुर आजमाए जा रहे हैं।

Indian Chinese army began major military exercises near the border

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post