` भारत की पाक को नसीहत- मुंबई हमले की दोबारा जांच करें और हाफिज पर चलाए मुकदमा

भारत की पाक को नसीहत- मुंबई हमले की दोबारा जांच करें और हाफिज पर चलाए मुकदमा

warning- India to Pakistan on Mumbai attacks Hafiz double check and trial run share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दिल्लीः भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वह   26/11 मुंबई आतंकी हमले की दोबारा से जांच करें और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद के खिलाफ मुकदमा चलाने को कहा है। फिलहाल मुंबई हमले का मास्टरमाइंड सईद आतंकवाद निरोधक कानून के तहत लाहौर में घर में नजरबंद है। बुधवार को पाक गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत से मुंबई हमले में 24 भारतीय गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए भेजने की अपील की थी, जिसके जवाब में भारत सरकार ने मामले की दोबारा से जांच करने और सईद के खिलाफ मुकदमा चलाने की ताजा मांग उठाई है।पाक अधिकारी के मुताबिक भारत ने अनुरोध पर अमल करने की बजाय मामले की दोबारा से जांच करने की मांग की है। भारत ने पाकिस्तान को पहले उपलब्ध कराए गए सबूत के आधार पर हाफिज सईद और लश्कर-ए-ताइबा ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी मांग की है।

warning- India to Pakistan on Mumbai attacks Hafiz double check and trial run

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post