` भारत की बेटी साक्षी ने रच दिया इतिहास, ओलंपिक में जीता पदक

भारत की बेटी साक्षी ने रच दिया इतिहास, ओलंपिक में जीता पदक

rio olympic share via Whatsapp
रियो डि जनेरियो: जिस घड़ी का इंतजार था आखिरकार वो घड़ी आ ही गई। भारत की झोली में पहला पदक पहलवान साक्षी मलिक ने डाल कर इतिहास रच दिया। 58 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में साक्षी ने किर्गिस्तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा को हराकर कांस्य पदक जीता। साक्षी ओलिंपिक में कांस्य जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। एथलीटों में उसका नंबर चौथा है क्योंकि ओलंपिक में भारत की तरफ से कर्णम मल्लेश्वरी, मैरी कॉम और साइना नेहवाल पदक जीत चुकी हैं। ये मुकाबला बहुत ही रोचक रहा। मैच के पहले पीरियड में किर्गिस्तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा से साक्षी 0-5 से पिछड़ गईं। दूसरे पीरियड में थोड़ा सा पिछडऩे के बाद साक्षी ने वापसी करते हुए 8-5 से दूसरा सेट जीतकर कांस्य पदक जीत लिया। साक्षी को दरअसल क्वार्टर फाइनल में हराने वाली रूस की पहलवान कोबलोवा झोलोबोवा वालेरिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जिससे साक्षी को यह मौका मिला। साक्षी की इस जीत पर पूरा देश झूम उठा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने फोन पर साक्षी को बधाई दी।
rio olympic

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

nmn

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post