` भारत के लक्ष्य सेन बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग जूनियर में बने नंबर वन

भारत के लक्ष्य सेन बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग जूनियर में बने नंबर वन

lakshya Sen became the number one in junior badminton world rankings share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग (जूनियर) में भारत के लक्ष्य सेन को नंबर वन पोजीशन मिली है। गत दिवस जारी रैंकिंग में लक्ष्य को यह स्थान प्राप्त हुआ है। वे तीसरे ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने यह गौरव हासिल किया है। उनसे पहले आदित्य जोशी और सिरिल वर्मा को यह गौरव हासिल हो चुका है। लक्ष्य उत्तराखंड से हैं उनके पिता डीके सेन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में बैडमिंटन कोच हैं। बड़े भाई चिराग सेन बैडमिंटन के नेशनल प्लेयर हैं। लक्ष्य सेन ने 2014 में विंबलडन अंडर 19 टूर्नामेंट जीता था। लक्ष्य लाइमलाइट में तब आये थे जब उन्होंने स्विस ओपन जूनियर टूर्नामेंट और डेनमार्क का एरोस अंडर-15 कप जीता था। लक्ष्य जूनियर नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं। वहीं भारत की पीवी सिंधु रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गयी हैं और उन्होंने साइना नेहवाल को पीछे छोड़ दिया है। साइना रैंकिंग में एक स्थान खिसककर आठवें से नौवें स्थान पर आ गयी हैं।

lakshya Sen became the number one in junior badminton world rankings

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post