` भारत में साम्प्रदायिक हमलों से अल कायदा को फायदा- अमेरिकी थिंक टैंक

भारत में साम्प्रदायिक हमलों से अल कायदा को फायदा- अमेरिकी थिंक टैंक

Benefits of al-Qaeda from communal attacks in India: US think tank share via Whatsapp

वाशिंगटन। अमेरिका की एक वरिष्ठ थिंक टैंक ने कहा है कि आतंकवादी संगठन अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप में अपना प्रभाव दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है और भारत में बढ़ रहे साम्प्रदायिक हमले आतंकवादी संगठन की मुहिम को फायदा पहुंच सकते हैं। अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट की शोद्यार्थी कैथरीन जिमरमैन ने आतंकवाद और खुफिया जानकारी पर गृह सुरक्षा उपसमिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई पर अल कायदा के खतरे को लेकर यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में बढ़ते साम्प्रदायिक हमले अल कायदा को फायदा पहुंचा सकते हैं।’’ जिमरमैन ने कहा, ‘‘आईएसआईएस के प्रभाव में आने के बाद अल कायदा ने मगरेब और सालेह में खुद को दोबारा संगठित किया और ऐसा प्रतीत होता है कि यह पंजाब के रास्ते भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी पैठ दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन के सरगना अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहे। अल कायदा के कट्टर आतंकवादी आजकल सीरिया, यमन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इससे भी आगे तक हैं।

Benefits of al-Qaeda from communal attacks in India: US think tank

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post