` भूकंप के झटकों से हिला राजस्थान का पश्चिमी इलाका, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटकों से हिला राजस्थान का पश्चिमी इलाका, घरों से बाहर निकले लोग

tremors felt in western rajasthan-s jodhpur ajmer pali and bhilwara share via Whatsapp

भूकंप की तीव्रता करीब 4.2 के रिक्टर,जोधपुर रहा भुकंप का केंद्र

इंडिया न्यूज सेंटर,जयपुरः
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र  के कई जिलों में दोपहर तीन बजे के करीब  भुकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर,पाली,नागौर,अजमेर और भीलवाड़ा में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए थे। जोधपुर में तो एक घर में भूकंप के झटके से छत और ​दीवारों पर दरार आ गई। वहीं बताया गया है ​कि जोधपुर जिले में ये झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता करीब 4.2 के रिक्टर पैमाने पर नापी गई है जो कि जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे से आया है। फिलहाल भूकंप का केंद्र जोधपुर ही बताया गया है। 

 
किशनगढ़ में 15 सैकंड में दो बार महसूस किए गए झटके


जानकारी के अनुसार करीब 3 बजकर 21 मिनट पर जोधपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और उसके बाद 3 बजकर 22 मिनट पर अजमेर संभाग के कई इलाकों में लोगों को भूकंप के झटके लगे। बताया गया है कि मार्बल मंडी किशनगढ़ में करीब 15 सैकंड में दो बार भूकंप आया था। फिलहाल भूकंप के झटकों से किसी तरह के जानमाल से कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जोधपुर और अजमेर में मकानों में दरार आने की बात कही जा रही है।

tremors felt in western rajasthan-s jodhpur ajmer pali and bhilwara

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post