` मलेशिया में किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या

मलेशिया में किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या

Kim Jong Un's half-brother killed in Malaysia share via Whatsapp

सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नम की मलेशिया में हत्या कर दी गई। उन्हें जहर देकर मारा गया। वह कोरियाई नेता से उम्र में बड़े थे और लंबे समय से चीन शासित मकाउ में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे थे। न्‍यूज एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरिया सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि 45 वर्षीय किम जोंग नाम की सोमवार को हत्या की गई। उन्हें कुआलालंपुर के एयरपोर्ट पर दो अज्ञात महिला एजेंटों ने जहरीली सुई लगा दी थी। इसके तुरंत बाद वे कैब से रफूचक्कर हो गईं। कुआलालंपुर एयरपोर्ट के पुलिस प्रमुख अब्दुल अजीज अली ने कहा कि एयरपोर्ट पर सोमवार को एक कोरियाई व्यक्ति को अचेत अवस्था में पाया गया। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कोरियाई व्यक्ति के बारे में इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं है। अभी उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। किम जोंग नाम को एक समय उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन वह 2001 में जापान की यात्रा पर फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ गए थे। वह टोक्यो के डिज्नीलैंड जाना चाहते थे। इसके बाद से वह मकाउ में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे थे।

Kim Jong Un's half-brother killed in Malaysia

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post