` महेन्दर सिंह केपी ने कैबिनेट मंत्री चन्नी और अरुणा चौधरी की उपस्थिति में पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला

महेन्दर सिंह केपी ने कैबिनेट मंत्री चन्नी और अरुणा चौधरी की उपस्थिति में पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला

Mahender Singh KP took over as chairman of Punjab State Board of Technical Education in presence of cabinet ministers Channi and Aruna Chaudhary share via Whatsapp

Mahender Singh KP took over as chairman of Punjab State Board of Technical Education in presence of cabinet ministers Channi and Aruna Chaudhary

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
  वरिष्ठ कांग्रेसी  नेता व पूर्व सासंद महेन्दर सिंह केपी ने आज तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और सामाजिक सुरक्षा एवं महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी,  विधायक परगट सिंह,  विधायक अवतार सिंह बाबा हैनरी और पंजाब राज्य वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. राज वेरका की हाजिऱी में पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला है। के.पी, दोआबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पंजाब के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी प्रधान के पदों पर रह चुके हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए केपी ने कहा कि वह तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के साथ मिलकर विभाग और बोर्ड द्वारा नौजवानों को व्यावसायिक और कौशल शिक्षा मुहैया करवाने सम्बन्धी लिए गए सभी फ़ैसलों को लागू करने की पूरी कोशिश करेंगे जिससे राज्य के विद्यार्थियों को रोजग़ार के योग्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी द्वारा विद्यार्थियों को समयबद्ध ढंग से सेवाएं प्रदान करने में पारदर्शिता लाने सम्बन्धी बोर्ड द्वारा उठाए गए कदमों को लागू करने के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा। इस मौके पर अन्य आदरणियों के अलावा तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा, तकनीकी शिक्षा बोर्ड के प्रमुख सचिव राजीव गुप्ता, मैंबर (पी.आई.आर.ए.) इंज. मनमोहन सिंह और महेन्दर सिंह के.पी. के पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।

Mahender Singh KP took over as chairman of Punjab State Board of Technical Education in presence of cabinet ministers Channi and Aruna Chaudhary

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post