` महेश शर्मा पहुंचे बिसाहड़ा, अंतिम संस्कार को राजी नहीं हुए लोग

महेश शर्मा पहुंचे बिसाहड़ा, अंतिम संस्कार को राजी नहीं हुए लोग

Bisahda situation very tense share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नोएडा। बिसाहड़ा गांव में तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है। साध्वी प्राची के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने रविन के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। परिवार वालों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा और उन्हें इंसाफ मिलेगा। वह करीब 12 मिनट तक परिवार के सदस्यों से मिले। अंतिम संस्कार मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं किया गया।पंचायत में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि मैं जनता से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। मैं तन-मन-धन से यहां के लोगों के साथ हूं। जो भी फैसला आप लोग और 11 सदस्यीय टीम लेगी लेगी वही मेरा फैसला होगा। बिसाहड़ा की जनता को पूरा न्याय मिलेगा। मंदिर में गांव की महिलाएं आमरण अनशन कर रही हैं। वहां पहुंचकर महेश शर्मा ने जांच को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात भी कही। इसके साथ ही हर तरह की आर्थिक मदद व गांव के विकास की बात भी कही। इसके बाद गांव में शुरू हुई पंचायत में भी शामिल हुए। पंचायत में ग्रामीणों ने माइक से महेश शर्मा को समस्या सुनाई। संजय राणा ने बताया कि किस तरह जेल में गांव के बच्चों पर अत्याचार हो रहे हैं। यदि जल्द ही उन्हें वहां से शिफ्ट नहीं किया गया तो उनके साथ कोई हादसा हो सकता है।

Bisahda situation very tense

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post