` मायावती की नजर में कश्मीर समस्या के लिए केंद्र जिम्मेदार

मायावती की नजर में कश्मीर समस्या के लिए केंद्र जिम्मेदार

mayavati share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, इलाहाबाद। बसपा सुप्रीमो मायावती कश्मीर समस्या के लिए केंद्र की मौजूदा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार मानती हैं। इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि सरकार अगर गंभीर होती तो हालात इतने बिगड़ते नहीं। उन्हांने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और कहा कि सरकार एक भी वादा आज तक पूरा नहीं कर सकी है। मायावती टीवी चैनलों के सर्वे से भी बौखलाई नजर आईं। वोट बैंक की राजनीति और बसपा के तीसरे नंबर पर होने के सर्वे को उन्होंने फर्जी बताया। कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है और उसी के इशारे पर खेल चल रहा है। बसपा नंबर वन है और वही 2017 में यूपी में सरकार बनाएगी। कहा कि नरेंद्र मोदी ने विदेश से कालाधन वापस लाकर लोगों के एकाउंट में 15-20 लाख रुपया जमा करने की बात कही थी लेकिन एक भी रुपया नहीं दिया। केंद्र ने यूपी को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, यह भी पूरा नहीं हुआ। केंद्र द्वारा बने नए कानून से गरीब वर्ग दुखी है। गोरक्षा, लव जेहाद से दलितों व मुसलिमों का उत्पीडऩ हो रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि चुनाव के पहले भाजपा फायदा लेने के लिए प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भी करवा सकती है। मायावती ने नई थ्योरी भी पेश की। कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवसथा है। सरकार धीरे-धीरे प्राइवेटाइजेशन की ओर बढ़ रही है ताकि आरक्षण को समाप्त किया जा सके। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में घोटालों का मुद्दा उठाया और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। कांग्रेस के पास यूपी में ढंग का एक नेता भी नहीं था जिसे वह सीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश कर सकती। मजबूरी में शीला दीक्षित का नाम आगे बढ़ाया गया। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने सपा को भी जमकर कोसा। कहा कि सूबे की जनता अत्याचार से परेशान हो चुकी है। मायावती यह भी बोलीं कि बसपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। तिलक, तराजू और तलवार का नारा उछाला जा रहा है। जबकि बसपा सभी जाति और धर्मों का सम्मान करती है।
mayavati

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post