` मार्कफैड द्वारा स्थापित विरसा ग्राम को भरपूर समर्थन

मार्कफैड द्वारा स्थापित विरसा ग्राम को भरपूर समर्थन

Great support to Virsa Village, established by Markfad share via Whatsapp

स्वै सेवी ग्रुप टाईसिटी  के खरीदारों से खुश

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः 
पंजाब के स्वै सेवी ग्रुपों द्वारा हाथों से तैयार की वस्तुएं की ब्रिकी को प्रफुल्लित करने के लिए यहां सैक्टर 22 में मार्कफैड द्वारा स्थापित किये गये विरसा ग्राम को टाईसिटी वासियों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। इन स्वै सेवी ग्रुपों के संचालक अपनी वस्तुओं की हो रही अच्छी बिक्री से बहुत खुश है। मंडीकरण सहकारी फैडरेशन मार्कफैड के इस बिक्री प्लेटफार्म का उदघाटन गत दिवस रजिस्ट्रार पंजाब सहकारी सभाएं  रजत अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होने पंजाब की राजधानी में संस्थान द्वारा स्वै सेवी ग्रुपों के लिए मुहैया किये उद्यम की सराहना की। इस विरसा ग्राम में पंजाब के विभिंन ग्रुपों द्वारा हाथों से बनाये उत्पादों की नुमाईश लगी हुई है और यह वस्तुएं बिक्री के लिए भी उपलब्ध हैं। ज़ायका ग्रुप की संचालिका अनीता गोयल अपने अनुभव व्यक्त करते हुये बहुत ही खुश थी जो कि घर के बने कप केक, मफिनज़, बिस्कुट और विभिंन स्वाद वाले बिस्कुट खूब बेच रही थी । उसने बताया कि चंडीगढ के खरीददार उनके द्वारा तैयार बेकरी वस्तुएं बहुत खुश होकर खरीद रहे हैं क्योकि इन बिस्कुटों में मैदे की जगह केवल आटे और बरान का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें पूरे पोैष्टिक तत्व हैं। श्री गुरू अर्जुन देव जी स्वै सेवी ग्रुप के बेअंत शर्मा ने बताया कि आम लोगों के साथ साथ अन्य ग्राहकों द्वारा भी फुलकारी की भारी मांग की जा रही है। वह इस उद्यम के लिए सहकारी विभाग और मार्कफैड के ऋणी है जिसने उनको चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला टाईसिटी के ग्राहकों से जुडऩे का मौका दिया है। ग्लोबल स्वै सेवी ग्रुप की गुरदेव कौर दयोल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि उसको अपने मसाले, आचार जैविक दालें आदि विरसा ग्राम में लाने क ा सौभाग्य मिला है। सरस्वती सैल्फ हैल्प ग्रुप लुधियाना के नवीन कुमार पंजाबी जुती बनाने में माहिर है। उन्होने बताया कि जो ग्राहक एक बार आता है वह पुन: अपने मित्रों रिश्तेदारों का साथ लेकर आते है। क्योकि  जुती की कीमत और गुणवत्ता से खरीददार खुश है।
इस दौरान सहकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन वस्तुओं की बिक्री 11 जून रविवार तक प्रत्येक मंगलवार से रविवार रोजाना दस बजे से सांय 7:30 बजे तक विरसा ग्राम में चालू रहेगी।

Great support to Virsa Village, established by Markfad

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post