` मिसेज पठानकोट पंजाबण 2016 के लिए हुए ऑडिशन

मिसेज पठानकोट पंजाबण 2016 के लिए हुए ऑडिशन

audition for Mrs. Pathankot Punjaban 2016 share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : कमल ट्रेनिंग एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से मिसेज पठानकोट पंजाबण 2016 प्रतियोगिता के पहले ऑडिशन का आयोजन ढाकी रोड स्थित शीतल मिलन पैलैस में किया गया। प्रधान राज कुमारी की अगुवाई में आयोजित पहले ऑडिशन में चालीस प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से बीस का सिलेक्शन अगले राऊंड के लिए किया गया। ऑडिशन के दौरान जज की भूमिका सोसायटी प्रधान राज कुमारी, ऊषा एवं स्वाति ने निभाई। इसके बाद एक और ऑडिशन राऊंड का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोबारा से बीस प्रतिभागियों को चुना जाएगा। फिर चालीस प्रतिभागियों के बीच ग्रूमिंग राऊंड करवाया जाएगा और फिर फाइनल राऊंड के बीस प्रतिभागी  चयनित किए जाएंगे। प्रधान राज कुमारी ने बताया कि सोसायटी की ओर से कई प्रकार के समाजसेवी एवं भलाई के कार्य किए जाते हैं। सोसायटी की ओर से मिसेज पठानकोट पंजाबन 2०16 के पहले सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विवाहित स्त्रियों में छिपे हुए हुनर को बाहर लाना और उन्हें एक नया प्लेटफार्म देना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का एक और उद्देश्य पंजाब की संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है। इसी के तहत ग्रूमिंग राऊंड का आयोजन किया जाएगा जिसमें कंटेस्टंट को संस्कृति से जुड़े कुछ पहलुओं को परखा जाएगा।

audition for Mrs. Pathankot Punjaban 2016

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post