` मीरा को हरा कोविंद बने 14 वें राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ, जानें कहां मिले कितने वोट

मीरा को हरा कोविंद बने 14 वें राष्ट्रपति, 25 को लेंगे शपथ, जानें कहां मिले कितने वोट

Ram Nath Kovind declared 14th President of India share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान में एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की आधिकारिक घोषणा की। रामनाथ कोविंद को कुल 702044 वोट मिले। यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 367314 वोट मिले।
बता दें पहले दौर की गिनती में रामनाथ कोविंद को कुल 60 हजार 683 वोट और मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले थे। इसके बाद दोपहर दो बजे मतगणना का आंकड़ा बताया गया जिसमें रामनाथ कोविंद को कुल 4,79,585 और मीरा कुमार को 2,04,594 वोट मिले। इसके साथ ही रामनाथ कोविंद की जीत तय हो गई थी।

कोविंद और मीरा को किस राज्य में मिले कितने वोट

- छत्तीसगढ़ में रामनाथ कोविंद (6,708), मीरा कुमार (4,515), 3 अमान्य

- गोवा में कोविंद (500), मीरा कुमार (220), 2 अमान्य

- गुजरात में कोविंद (19,404), मीरा कुमार (7,203)

- हरियाणा में कोविंद (8,176), मीरा कुमार (1,792)

- हिमाचल प्रदेश में कोविंद (1,530), मीरा कुमार (1,887)

- झारखंड में कोविंद (8,176), मीरा कुमार (4,576); 4 अमान्य

- जम्मू और कश्मीर में कोविंद (4,032), मीरा कुमार (2,160)

- संसद में कोविंद (3,96,576), मीरा कुमार (1,59,300), 21 अमान्य

Ram Nath Kovind declared 14th President of India

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post