` मुंबई पुलिस पहुंची तो हसीना के घर में बिरयानी खा रहा था दाऊद का भाई कासकर

मुंबई पुलिस पहुंची तो हसीना के घर में बिरयानी खा रहा था दाऊद का भाई कासकर

police said on Iqbal Kaskar Whether Dawood had an involvement in extortion racket share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,मुंबईः दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने  चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर सीपी परमबीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इकबाल कासकर को रंगदारी मांगने के आरोप में धर-दबोचा गया है। कमिश्रर के मुताबिक कासकर को उसकी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार पुलिस जब उसकी बहन के घर पहुंची तब वह कौन बनेगा करोड़पति देखते हुए बिरयानी खा रहा था।कासकर के अलावा पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया और अन्य तीन से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई बड़े बिल्डर्स और राजनेताओं का नाम सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इस वसूली रैकेट को दाऊद गैंग चला रहा था। दाऊद के नाम पर लोगों से वसूली की जाती थी। पुलिस ने बताया कि कासकर को उसकी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार किया गया। इकबाल कासकर मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहता है और प्रापर्टी का बिजनेस करता है। कहा जाता है कि इकबाल लोगों को अक्सर धमकाता था, लेकिन कभी सीधे तौर पर वह पकड़ में नही आया।
 
अमीरात से 2003 में प्रत्यर्पित करके लाया गया था

पुलिस ने बताया कि इकबाल को संयुक्त अरब अमीरात से वर्ष 2003 में प्रत्यर्पित करके लाया गया था और वह शहर में अपने भाई का रियल एस्टेट कारोबार देखता है। वह हत्या के एक मामले में और सारा सहारा अवैध निर्माण मामले में वांछित था। लेकिन वर्ष 2007 में उसे दोनों मामलों में बरी कर दिया गया था। इससे पहले, इकबाल कासकर पर 2011 में जानलेवा हमला हुआ था. फायरिंग में इकबाल के ड्राइवर की मौत हो गई थी। दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास विदेशी हथियार थे।

police said on Iqbal Kaskar Whether Dawood had an involvement in extortion racket

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post