` मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों में विरोधी सुरों की रिपोर्टों संबंधी गंभीर नोटिस

मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों में विरोधी सुरों की रिपोर्टों संबंधी गंभीर नोटिस

PUNJAB CM TAKES SERIOUS NOTE OF REPORTED DISSENSION IN PUNJAB POLICE TOP BRASS share via Whatsapp

PUNJAB CM TAKES SERIOUS NOTE OF REPORTED DISSENSION IN PUNJAB POLICE TOP BRASS

·WARNS AGAINST INDISCIPLINE IN THE FORCE; ASKS HOME SECY, DGP & CPS TO PROBE & SUGGEST ACTION

पुलिस में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता के विरुद्ध चेतावनी

गृह सचिव, डी.जी.पी और सी.पी.एस. को इसकी जांच करने और कार्यवाही के लिए सुझाव देने के लिए कहा

इंडिया न्यूजसेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों में विरोधी सुरों संबंधी मीडिया में छपी रिपोर्टों पर गंभीर नोटिस लेते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह पुलिस फोर्स में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को सहन नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे संबंधी गृह सचिव एन.एस. कलसी, डी.जी.पी सुरेश अरोड़ा और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार के साथ विचार विमर्श किया और उनको इस मुद्दे संबंधी समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में ज़रूरत पडऩे पर उचित कार्यवाही करने संबंधी भी उनके सुझाव मांगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह का विचार था कि पुलिस फोर्स के किसी भी मैंबर को अगर किसी तरह की कोई शिकायत है, समेत अपने साथियों के उसे पूरी तरह स्थापित प्रशासकीय ढंग और चैनल के द्वारा अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में दर्जबदी है और अगर फोर्स ने बढिय़ा तरीके से कार्य करना है तो इसका सख़्ती से पालन किये जाने की ज़रूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनीफ़ॉर्म फोर्स का एक पूर्व मैंबर होने के नाते उनका ख्याल है कि अनुसाशनहीनता की कोई भी कार्यवाही गंभीर चिंता का विषय है जिसको गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 80 हज़ार की शक्तिशाली पुलिस फोर्स प्राकृतिक तौर पर लीडरशिप और दिशा संबंधी सीनियर पुलिस अधिकारियों की तरफ देखती है। उन्होंने कहा कि अंदरूनी विरोध या गुटबंदी पेशेवर और कार्यवाही करने संबंधी योग्यता को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने सूबे में 1980 से लेकर 1990 तक आंतकवाद विरुद्ध बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी है। कानून व्यवस्था और अपराध के मोर्चे पर विभिन्न चुनौतियों के साथ प्रभावी ढंग से निपटने  के लिए इसके काम-काज में पेशेवर पहुंच और पारदर्शिता दोनों की ज़रूरत है।  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मचारी विशेष तौर पर सीनियर पुलिस अधिकारी हमेशा ही लोगों की नजऱों में रहते हैं जिसके कारण उनको अपने निजी और पेशेवर आचरण के संबंध में अधिक सावधानी अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसाशनहीनता को रोकने के लिए अगर ज़रूरत पड़ी तो वह कठोर से कठोर कार्यवाही करने से भी नहीं परहेज नही करेंगे। मुख्यमंत्री ने नशों के संबंध में पूर्ण जांच को निष्पक्ष और बिना किसी डर से यकीनी बनाने के लिए गृह सचिव और डी.जी.पी को निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न केवल नशों के ख़ात्मे के लिए वचनबद्ध है बल्कि सूबे की भावी पीढ़ीयों को नशे की बुराई से तबाह करने के जि़म्मेदार लोगों को कानून के अधीन कड़ी सज़ाएं दिलाने के लिए भी वचनबद्ध हैं।

PUNJAB CM TAKES SERIOUS NOTE OF REPORTED DISSENSION IN PUNJAB POLICE TOP BRASS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post