` मुख्यमंत्री द्वारा पटियाला अमोनियम विस्फोट की मैजेस्टिे्रट जांच और पीडि़तों हेतु अनुग्रह राशि के आदेश

मुख्यमंत्री द्वारा पटियाला अमोनियम विस्फोट की मैजेस्टिे्रट जांच और पीडि़तों हेतु अनुग्रह राशि के आदेश

PUNJAB CM ORDERS MAGISTERIAL PROBE, EX-GRATIA FOR VICTIMS IN PATIALA AMMONIA BLAST share via Whatsapp

PUNJAB CM ORDERS MAGISTERIAL PROBE, EX-GRATIA FOR VICTIMS IN PATIALA AMMONIA BLAST


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में अमोनिया गैस सिलेंडर विस्फोट की एक मैजेस्टिे्रट जांच करवाने और पीडि़तों को अनुग्रह राशि जारी करने की घोषणा की है। इस घटना में 3 लोग मारे गये और 11 लागे घायल हो गये। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में मासूम लोगों की मृत्यु पर गहरी चिंता और निराशा व्यक्त करते हुए इस घटना के सभी पहलुओं की एक मैजेस्ट्रिेट जांच करवाकर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला के उपायुक्त को घनौर-शंभू रोड पर स्थित गांव संधारसी में खाद्य प्रक्रमण ईकाई वाले घटनास्थल पर निजि तौर पर चल रहे बचाव और राहत कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने पीडि़तों को हर संभव सहायता प्रदान करने के साथ-साथ राहत कार्यों में जुटी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय उर्वरक लि. (एनएफएल) के रसायन विशेषज्ञों के संयुक्त दल का सहयोग करने हेतु सिविल और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गये लोगों के परिवार को 1-1 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने के अलावा सरकारी राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती घायलों को नि:शुल्क उपचार प्रदान करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के निर्देशोंनुसार उपायुक्त ने घायलों का हाल जानने हेतु अस्पताल का दौरा भी किया। इस घटना में मासूम लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारिक सदस्यों से अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र ठीक होने के लिए प्रार्थना की।

PUNJAB CM ORDERS MAGISTERIAL PROBE, EX-GRATIA FOR VICTIMS IN PATIALA AMMONIA BLAST

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post