` मोदी का ऐलान, वडोदरा में खुलेगी पहली रेलवे यूनिवर्सिटी

मोदी का ऐलान, वडोदरा में खुलेगी पहली रेलवे यूनिवर्सिटी

modi announced, will open the first railway University in Vadodara share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, वडोदरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वडोदरा में थे। यहां उन्होंने हवाई अड्डे पर ईको फ्रेंडली इंटिग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने रेलवे के कायाकल्प के लिए वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी की घोषणा की। पीएम ने नवलखी मैदान में दिव्यांगों को जरूरी उपकरण बांटे। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी निर्माण कार्यों में हमें दिव्यांग भाइयों और बहनों की जरूरत का ध्यान देना होगा। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। वहीं काले धन पर पीएम मोदी ने बताया कि काले धन की घोषणा योजना के चलते 65 हजार करोड़ रुपये सरकार को वापस मिले। पहले जो पैसे लीक होते थे, उनमें से अब तक एक लाख करोड़ रुपये सरकार को मिले। पीएम ने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक नहीं था, अगर सर्जिकल करेंगे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या निकलेगा। रेलवे को लेकर पीएम ने कहा कि दुनिया में कई आविष्कार हुए हैं, जिनमें से सबसे प्राचीन आविष्कार रेल है, लेकिन हमें अब रेलवे में भी नई तकनीक लाने की जरूरत है।

modi announced, will open the first railway University in Vadodara

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post