` यूपी-इलाहाबाद में आबकारी इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को गोली मारी, मचा हड़कंप

यूपी-इलाहाबाद में आबकारी इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को गोली मारी, मचा हड़कंप

In UP-Allahabad, Excise Inspector and Constable shot down share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,इलाहाबादः जिले में आबकारी विभाग के एक इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को दिन दहाड़े गोली मारे जाने से हड़कंप मच गया है। दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। अब कांस्टेबल की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। अफसरों के मुताबिक़ हमलावरों में एक की पहचान हो गई है। जबकि दूसरा पूर्वांचल का शूटर माना जा रहा है। फिलहाल अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इलाहाबाद में हाईकोर्ट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर चौफटका क्रासिंग के नजदीक दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक पर सवार होकर एक जगह चेकिंग के लिए जा रहे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग और कांस्टेबल शशांक को दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों ने गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक़ हमलावरों में बाइक चलाने वाला जून महीने में आबकारी विभाग से सस्पेंड किया गए सिपाही अनिल का बेटा राहुल था, जबकि पीछे बैठकर फायरिंग करने वाले पर पूर्वांचल का शूटर होने का शक है। पुलिस अफसरों के मुताबिक़ यह हमला एक शराब माफिया व विभाग से सस्पेंड हुए सिपाही अनिल ने कराया है। सस्पेंड सिपाही अनिल का माफिया से गठजोड़ था। अनिल ने ही उसे एक ठेका दिलाया था और उसी के प्रभाव के चलते वहां कभी चेकिंग नहीं होती थी। पिछले दिनों इंद्रजीत व शशांक की जोड़ी ने अनिल के पार्टनर के ठिकाने पर छापेमारी कर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान ही विवाद होने पर इन्होने इंस्पेक्टर व सिपाही को धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में तफ्तीश कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।  

In UP-Allahabad, Excise Inspector and Constable shot down

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post