` यूपी चुनाव के बाद होगा सोनी-नवजोत सिंह का समझोता

यूपी चुनाव के बाद होगा सोनी-नवजोत सिंह का समझोता

Will Sony-Navjot Singh of UP after poll Agreement share via Whatsapp


कांग्रेस करना चाहती है ममले को खत्म करना


इंडिया न्यूज सेंटर, अमृतसरः
भाजपा व कांग्रेस के बीच नवजोत सिंह सिद्धु एक बार चर्चा का विषय बने हुए है। घबराने की जरुर नही है मामला आठ साल पुराना है, दरसल पंजाब हरियाणा उच्च न्यायलय ने वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर उनकी जीत को लेकर कांग्रेस के ओमप्रकाश सोनी ने याचिका दायर की थी। मामले में सोनी को आर्थिक दंड (25 हजार) मिला है और अब इसकी अगली सुनवाई 24 मार्च हो होगी। वहीं, क्योंकि अब नवजोत सिंह सिंद्धू भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में आ गए हैं और कांग्रेस की टिकट पर अमृतसर ईस्ट से विधायक का चुनाव लड़ा है। ऐसे में कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू और ओमप्रकाश सोनी के बीच हाथ मिलाकर इस केस में समझोता करवाने की सोच रही है। नवजोत सिंह सिद्धू उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस उनके लौटने का इंतजार में है। कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के साथ वो कानूनी लड़ाई भी समाप्त करना चाहती है जो पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में कांग्रेस व उनके बीच चल रही है।

Will Sony-Navjot Singh of UP after poll Agreement

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post