` ये मिर्ची कीमत के मामले में कमाल कर गई

ये मिर्ची कीमत के मामले में कमाल कर गई

The chili was amazing in terms of price share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पुणे: कोई भी मिर्ची स्वाद में तीखी ही होती है, पर आज हम जिस मिर्ची की बात कर रहे हैं वह स्वाद का साथ-साथ अपने मूल्य के मामले में भी काफी तीखी है। इस मिर्च को मदर्स ऑफ ऑल चिल्लीस कहा जाता है। उत्तरी पेरू के जंगलों में उगने वाली इस एक किलो मिर्च का भाव 25 लाख 45 हजार रुपये है। ये मिर्च देखने में मटर के दाने की तरह लगती है। जंगली मिर्च के नाम से  जाने जाने वाली ये मिर्च पेरू के अलावा कहीं भी नहीं मिलती। इसकी इतनी कीमत होने का मुख्य कारण है इसका स्वाद। ये टेस्ट में सालसा और सॉस की तरह लगती है। इसका तीखापन अन्य मिर्चों से काफी अलग होता है। कई तरह के व्यंजनों में इस मिर्च का पाउडर इस्तेमाल किया जाता है। इस दुर्लभ मिर्च के बीज भी काफी महंगे होते हैं।

The chili was amazing in terms of price

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post