` योगी के फरमान का विरोध, डाक्टर देने लगे इस्तीफा

योगी के फरमान का विरोध, डाक्टर देने लगे इस्तीफा

decretos opuestas Yogi, los médicos comenzaron a renunciar share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, इलाहाबादः योगी सरकार के आदेश के बाद सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगाए प्रतिबंध पर डॉक्टरों का विरोध लगातार जारी है। इसी कड़ी में इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के न्यूरो सर्जरी इकाई के प्रभारी प्रो. एनएन गोपाल ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। जिनका कहना है कि उनपर भारी दबाव था कि वह अब अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करे, लेकिन प्राइवेट प्रैक्टिस में बड़ी संभावना को देखते हुए उन्होंने सरकारी पद ही छोड़ दिया।  इस फैसले के बाद मेडिकल कॉलेज के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि जूनियर डॉक्टरों की पढ़ाई से लेकर अस्पताल में मरीजों की सर्जरी सबकुछ ठप हो गई है। बता दें कि कई और डाक्टर भी नौकरी छोड़ने की तैयारी में हैं।

decretos opuestas Yogi, los médicos comenzaron a renunciar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post