` योगी कैबिनेट की दूसरी बैठक में फैसला , धार्मिक स्थलों पर मिलेगी 24 घंटे बिजली, किसानों को दी राहत..!

योगी कैबिनेट की दूसरी बैठक में फैसला , धार्मिक स्थलों पर मिलेगी 24 घंटे बिजली, किसानों को दी राहत..!

n the second meeting of Yogi Cabinet, decision will be given at religious places, 24 hours electricity, given relief to farmers ..! share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई में मंगलवार को कैबिनेट की दूसरी बैठक संपन हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मंत्रिमंडल ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली सप्लाई का बड़ा फैसला लिया है। साथ ही खराब सड़कों और किसानों से संबंधित कुछ बड़े फैसले भी लिए हैं। बैठक में लिए गए फैसलों में गर्मी के मौसम में गांवों को 18 घंटे बिजली, तहसीलों में 20 घंटे और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। वही बिजली से जुड़ी शिकायत का निपटारा 24 घंटे में होगा। खराब ट्रांसफर को बदलने की मियाद 72 से घटाकर 48 घंटे की गई है।   किसान अपने 10 हजार से ज्यादा का बिजली बिल का बकाया 4 किस्तों में जमा कर सकते हैं। 14 अप्रैल को केंद्र के साथ ‘पॉवर फॉर ऑल’ का करार होगा।
किसानों को राहत देते हुए तत्काल प्रभाव से प्रति क्विंटल 487 रुपये में आलू खरीदने की घोषणा की गई है। प्रदेश की सड़कों को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है, 18 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 4 हजार करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की गई है।
वहीं पिछली सरकार में 10 करोड़ से अधिक के विकास प्राधिकरणों के कार्यों की जांच के आदेश दिए गए है। गन्ना किसानों को पिछला भुगतान 120 दिनों में और वर्तमान भुगतान 14 दिनों के भीतर करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे बिजली देने के मुद्दे पर भी कैबिनेट में मुहर लगी है। साथ ही परीक्षा के समय स्टूडेंट के पढ़ने के लिए रात में बिजली सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।

n the second meeting of Yogi Cabinet, decision will be given at religious places, 24 hours electricity, given relief to farmers ..!

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post