` रक्षा मंत्री पार्रिकर ने त्यापत्र दिया भाजपा ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया

रक्षा मंत्री पार्रिकर ने त्यापत्र दिया भाजपा ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया

Defense Minister Parrikar has given the statement, BJP has claimed to form government in Goa share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दिल्लीः गोवा में किसी भी पार्टी को बहुमत नही मिला है। बावजूज भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। इस क्रम में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। वहीं बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। आपको बता दें कि एमजीएम, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय विधायक मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने को राजी हो गए हैं। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी ने 22 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। एनसीपी के चर्चिल आलमाओ ने एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और दो निर्दलीय के साथ अपना समर्थन बीजेपी को सौंप दिया है। एमजीएम और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन-तीन विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 13 विधायक हैं। इस लिहाज से बीजेपी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर रही है, इसके अलावा बीजेपी को और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिल सकता है। साथ ही सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ करने को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा पहुंच चुके हैं।इससे पहले शनिवार को अमित शाह ने भी गोवा में सरकार बनाने की बात कही थी। उधर कांग्रेस सूत्रों की माने तो कांग्रेस के पास 17 सीट जीत कर आई है।  इसके अलावा तीन सीटें उनके समर्थकों ने जीती है और एक निर्दलीय विधायक भी उन्हें समर्थन दे रहा है। ऐसे में प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद से भी इंकार नही किया जा सकता है। उनका कहना है कि एनसीपी समर्थक विधायक भी उनके पक्ष में है और वह कल सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जानकारों का कहना है कि एमजीपी के सुदीन धवलीकार का कहना है कि अगर बीजेपी पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाती है, तो वह समर्थन देने को तैयार है। उन्होंने मामले में पत्र लिखकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से विचार करने की अपील की है। इस बाबत सुदीन ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी से भी बातचीत की है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी पर्रिकर के मुख्यमंत्री बनने की दशा में बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है। बताते है पार्रिकर का त्यागपत्र भी इस क्रम में दिया गया है।

Defense Minister Parrikar has given the statement, BJP has claimed to form government in Goa

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post