` रसगुल्ले के कारण टूटी शादी, लौटी बारात

रसगुल्ले के कारण टूटी शादी, लौटी बारात

Unión quebrada debido albóndigas, volvió procesión share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शादी टूटने का कारण रसगुल्ला बना है। यूं कहे तो इस शादी में सिर्फ एक रसगुल्ला सबसे बड़ा विवाद बन गया। जानकारी के मुताबिक उन्नाव के खुंटहा गांव के रहने वाले एक युवक की शादी कर्मापुर गांव की एक युवती से तय हुई थी। शादी के दिन बारात पक्ष लड़की के यहां पहुंचा, इसके बाद लड़की के पिता ने शादी के आगे कार्यक्रम के पहले बारातियों को खाना खाने का आग्रह किया। बारातियों के खाने की व्यवस्था अलग से पंडाल में की गई थी। शानदार व्यवस्था देख सभी बाराती खुश थे। तभी अचानक दुल्हन और दूल्हे के चचेरे भाई के बीच बहस शुरू हो गई। दरअसल यह बहस इसलिए हुई क्योंकि खाने की प्लेट में लड़के पक्ष के इस व्यक्ति ने एक के बजाय 2 रसगुल्ले रख लिए थे, जबकि दुल्हन पक्ष के जिस रिश्तेदार को मिठाई के स्टॉल की जिम्मेदारी दी गई थी उसे शायद बोला गया था कि हर बाराती को केवल एक ही रसगुल्ला देना है।

Unión quebrada debido albóndigas, volvió procesión

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post