` राष्ट्रपति चुनाव- भाजपा व गठबंधन पार्टियों की कवायद शुरू

राष्ट्रपति चुनाव- भाजपा व गठबंधन पार्टियों की कवायद शुरू

Presidential elections: BJP and coalition parties begin drill share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा और उसकी गठबंधन पार्टियों की कवायद शुरू हो चुकी है। भाजपा ने उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दल अभी भी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के नामों पर चर्चा की जा रही है।बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते ही अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए १७ जुलाई का ऐलान किया था और मतगणना २० जुलाई को कराने का ऐलान हुआ है। देश के मौजूदा १३वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल २४ जुलाई को समाप्त हो रहा है। जबकि अगले उपराष्ट्रपति का कार्यकाल अगस्त के अंत में समाप्त हो रहा है। बता दें राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना १४ जून को जारी होगी और नामांकन भरने की आखिरी तिथि २८ जून २०१७ है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी पर बीते २६ मई को कांग्रेस समेत १७ विपक्षी दलों की हुई बैठक में आम सहमति से दांव चलते हुए गेंद सत्ता पक्ष के पाले में डाल दी थी। विपक्ष की इस रणनीति पर फिलहाल भाजपा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी और रणनीति पर कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी दलों की बैठक बुधवार को होनी हैं। जिसमें सरकार के संभावित दांवों का जवाब देने की रूपरेखा पर चर्चा होगी और सहमति से उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खडग़े, एनसीपी के शरद पवार, टीएमसी के डेरेक ओब्रायन, जदयू के शरद यादव, राजद के लालू प्रसाद, वामदलों की ओर से सीताराम येचुरी समेत दस सदस्य शामिल होंगे।

Presidential elections: BJP and coalition parties begin drill

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post