` राष्ट्रपति ने राजमाता के निधन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से दुख सांझा किया

राष्ट्रपति ने राजमाता के निधन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से दुख सांझा किया

President of India condoles the sad demise of Captain Amarinder Singh on the demise of Rajmata share via Whatsapp

राष्ट्रपति ने 1977 में मोती बाग पैलेस में अपने ठहरने के समय को याद किया

जेतली द्वारा भी मुख्यमंत्री एवं परिवार के सदस्यों से हमदर्दी व्यक्त


इंडिया न्यूज सेंटर,पटियालाः
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को फोन करके राजमाता मोहिन्द्र कोैर के देहांत पर संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से दिली हमदर्दी व्यक्त करते हुये कहा कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े है। कोविंद ने वर्ष 1977 में मोरारजी देसाई पटियाला फेरी के दौरान मोती बाग पेैलेस में परिवार से किये ठहरने के समय को याद किया। उन्होने पैलेस में ठहरने के दौरान राजमाता द्वारा किये अतिथि सत्कार को भी याद किया।यह वर्णननीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी से निकटता के बावजूद राजमाता ने एमरजैंसी के बाद कांग्रेस के दोफाड़ होने पर मोरारजी देसाई के नेतृत्व में रहने का फैसला लिया था। वह जनता पार्टी में शामिल हुये जिनको पार्टी का महा सचिव नियुक्त किया गया। वर्ष 1977 में इस समय के दौरान श्री कोविंद दौरान मोरारजी देसाई के साथ मोती बाग पैलेस में आये थे। राष्ट्रपति द्वारा दुख का इजहार करने के लिए उनका धन्यवाद करते हुये मुख्यमंत्री ने गत दिन राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ समारोह में शामिल ना हो सकने पर अफसोस व्यक्त किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री कोविंद को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। श्री जेतली ने भी मुख्यमंत्री और परिवार के अन्य सदस्यों से राजमाता के निधन पर गहरी हमदर्दी व्यक्त की। उन्होने दुख की इस घड़ी में परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतू ईश्वर से प्रार्थना की।

President of India condoles the sad demise of Captain Amarinder Singh on the demise of Rajmata

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post