` राष्ट्र के युग पुरूष महाराणा के 420वें बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

राष्ट्र के युग पुरूष महाराणा के 420वें बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

The era of the nation's 420 th Maharana men were sacrificed on Day tribute share via Whatsapp

महाराणा प्रताप की देशभक्ति युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत-कुंवर विक्की
जितेन्द्र शर्मा, पठानकोटः राष्ट्र के युग पुरूष महाराणा के 420वें बलिदान दिवस पर शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद् की ओर से श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। जबकि रिटा. डीएसपी ठाकुर कमल सिंह, जिला एनआरआई सभा के प्रधान एनपी सिंह,राजपूत महासभा लोकसभा हल्का गुरदासपुर के प्रधान कुंवर संतोख सिंह, स्कूल के चेयरमैन प्रो. ठाकुर रविन्द्र सिंह,ग्राम सुधार सभा बहरामपुर के प्रधान ठाकुर विजय ङ्क्षसंह आदि में विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हो कर इस राष्ट्रनायक को श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने ज्योति प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का आगाज किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र के अनमोल रत्न हैं,उनके आदर्श व देशभक्ति भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की नीतियों ने हमें देश विरोधी ताकतों के समक्ष झुकना नहीं सिखाया बल्कि अपना बलिदान देकर समाज को यह संदेश दिया की राष्ट्र से ही सर्वोंपरि है। उन्होंने आज के दिन भारत माता के इस महान सपूत को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि समाज के अंदर घर कर चुकी सामाजिक बुराईया भ्रष्टाचार तथा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सबको संकल्प लेकर स्वच्छ भारत की सिरजना करनी होगी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर एमएल शर्मा,सूबेदार मेजर शामसिंह, कोआर्डीनेटर पूनम ठाकुर व मनदीप कौर ,ठाकुर युवराज ङ्क्षसह, ठाकुर अर्जुन सिंह, ठाकुर प्रहलाद सिंह, सूबेदार मेजर सुखदेव सिंह, सूबेदार भजन लाल, सोनिका सांबल , मतिन्द्र कौर, अनीता सैनी, नायव सूबेदार रत्नचंद, सूबेदार अजीत सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

The era of the nation's 420 th Maharana men were sacrificed on Day tribute

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post