` रियो पैरालंपिक में खत्म हो गई एक साइक्लिस्ट की जिंदगी

रियो पैरालंपिक में खत्म हो गई एक साइक्लिस्ट की जिंदगी

rio paraolympics iran cyclist sarfaraj dead share via Whatsapp

रियो डि जेनेरो: रियो पैरालंपिक गेम्स से दुखद खबर है। यहां एक साइक्लिस्ट की रेस के दौरान ही मौत हो गई। ईरान के साइक्लिस्ट सरफराज बहमान गोलबार्नेजाड की रियो पैरालंपिक खेलों में रेस के दौरान टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सरफराज गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। ईरान की पैरालंपिक समिति ने इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमें बहुत ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि सरफराज की पैरालंपिक खेलों में टक्कर के बाद मौत हो गई। यहां रियो पैरालंपिक में साइक्लिंग की सी4-5 स्पर्धा चल रही थी। इसी स्पर्धा में 48 वर्षीय पैराथलीट सरफराज भाग ले रहे थे। इसी दौरान वे साइकिल से गिर गए। उन्हें सडक़ के किनारे ही उपचार दिया गया और फिर आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। ईरान के अनुभवी पैराथलीटों में शामिल सरफराज माह ओलंपिक रोड रेस में भी हिस्सा ले चुके थे। पैरालंपिक समिति ने कहा कि सरफराज एक असाधारण पैराथलीट थे जिन्होंने पूरे जोश और प्यार के साथ ईरान को गौरवान्वित करने के लिए अपना अथक प्रयास किया है और अपना जीवन इन खेलों को समर्पित कर दिया। ईरान का खेल जगत इस खबर से बहुत ही दुखी है और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है।  

rio paraolympics iran cyclist sarfaraj dead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post