` रोडरोलर से टकराई जनता एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी रोडरोलर चालक की मौत

रोडरोलर से टकराई जनता एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी रोडरोलर चालक की मौत

Road crash victim dies in road accident share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढः फतेहाबाद जिले के रेलखंड टोहाना के गांव कालवन के नजदीक एक मानवरहित रेलवे फाटक पर रोडरोलर से टकराने से जनता एक्सप्रैस  पटरी से नीचे उतर गई है। हादसे में रोडरोलर के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि रोडरोलर भी बुरी तरह क्षतिग्र्रस्त हो गया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। खबर लिखे जाने तक किसी यात्री के इस हादसे में घायल या हताहत होने का समाचार नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और टोहाना प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे। इस रूट से आने वाली फिलहाल सभी गाडिय़ों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते आसपास रहने वाले यात्री भी वहीं पर उतर गए और किसी से लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखाई दिए। बताते है कि रोडरोलर क्रासिंग पार कर रहा था, इसी दौरान स्पीड से आई जनता एक्सप्रैस और रोडरोलर की टक्कर हो गई और ड्राइवर मौके पर ही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। रोडरोलर से टकराने के बाद जनता एक्सप्रैस भी एकाएक एक धमाके के साथ पटरी से उतर गई और यात्रियों हाहाकार मच गया। जनता एक्सप्रैस मुंबई से चलकर फिरोजपुर की ओर जा रही थी। दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलते ही टोहाना और जाखल जंक्शन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हालात का जायजा लिया जा रहा है। टोहाना एसडीएम सतीश कुमार के मुताबिक फायर बिग्रेड एवं एंबुलैंस को मौके पर भेजा जा रहा है अगर कोई घायल होगा तो उसका वही पर इलाज किया जाएगा और गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत टोहाना और आसपास के अस्पतालों में भेजा जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक महज रोडरोलर ड्राइवर की मौत की ही सूचना है। ट्रेन में सवार किसी यात्री के घायल या हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। इस मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। माना जारहा है कि कुछे घंटों में वो लोग भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे। फिलहाल यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन का प्रबंध करने पर भी विचार चल रहा है।

Road crash victim dies in road accident

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post