` लखनऊ को मिलेगा जाम के झाम से छुटकारा

लखनऊ को मिलेगा जाम के झाम से छुटकारा

Four bus station build in lucknow share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। राजधानी में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या से जल्द ही लोगों को निजात मिल सकती है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में ट्रैफिक सुधारने के लिए एक कार्ययोजना बनाई है, जिसे अमलीजामा पहनाना भी शुरू कर दिया गया है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब बस अड्डों को शहर के बाहर किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्ययोजना के तहत कैसरबाग और चारबाग बस अड्डे को हटाने की सिफारिश की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि अलग-अलग क्षेत्रों में जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग बस अड्डे बनाए जाने की आवश्यकता है। सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली और उत्तराखंड जैसी जगहों के लिए बसों का संचालन मडिय़ांव के बाहरी क्षेत्र में बस अड्डा स्थापित करके किया जाए। इलाहाबाद से रायबरेली होकर आने वाली बसों का संचालन पीजीआई और मोहनलालगंज के बीच में बस अड्डा स्थापित करके किया जाए। फैजाबाद, गोरखपुर, बस्ती और गोंडा जाने वाली बसों के संचालन के लिए मल्हौर के पास बस अड्डा बनाने की बात कही गई है। सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी और सोनभद्र की ओर जाने वाली बसों का संचालन अहिमामउ के पास बस अड्डा बनाकर किया जा सकता है। अभी चारबाग और कैसरबाग बस अड्डा शहर के ही अंदर है। ऐसे में जो बसें दूसरे शहरों से आती हैं, वो शहर के बीच से होते हुए कैसरबाग या चारबाग पहुंचती हैं। इस वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। 

Four bus station build in lucknow

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post