` लीबिया में दो जहाज डूबे, 239 लोगों के मरने की आशंका

लीबिया में दो जहाज डूबे, 239 लोगों के मरने की आशंका

Libya sank two ships, 239 people feared dead share via Whatsapp

मिलान: संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक लीबिया तट के पास नौका डूबने की दो घटनाओं में 239 लोगों के डूबकर मरने की आशंका है। इटली में यूएनएचसीआर के प्रवक्ता कारलोटा सामी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए दो जहाजों से बचाए गए 31 लोगों को इतालवी लेंपेडुसा द्वीप लाया गया। उन लोगों ने बताया कि रबड़ की वह डोंगियां गहरे समुद्र में डूब गयीं, जिन पर सवार होकर वह लीबिया से निकले थे। पहली डोंगी में छह बच्चों और 20 महिलाओं सहित 140 लोग सवार थे। लीबिया तट से करीब 40 किलोमीटर दूर डोंगी के निचले हिस्से में लगी लकड़ी का हिस्सा टूटने के बाद हादसा हुआ। इस घटना में 29 लोगों को बचाया गया और 12 शव निकाले गए। एक अलग अभियान में नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचावकर्मियों ने दो महिलाओं को बचाया जबकि 128 लोग डूबकर मर गए। यूएनएचसीआर का कहना है कि मरने वालों का यह आंकड़ा अनुमान पर आधारित है।

Libya sank two ships, 239 people feared dead

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post