` लॉकडाउन बढ़ने के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला,यात्रियों को मिली बड़ी राहत--पढ़े

लॉकडाउन बढ़ने के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला,यात्रियों को मिली बड़ी राहत--पढ़े

Railways take big decision after the lockdown increases, big relief for passengers - read share via Whatsapp


Railways take big decision after the lockdown increases, big relief for passengers - read


रजनीश शर्मा,जालंधरः
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों के लिए लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेल मंत्रालय ने बकायदा पत्र संख्या के मेसेज नंबर-DTP/2020/04/22 में स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, ‘प्रीमियम ट्रेन, मेल / एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक निलंबित रहेंगी। रेल मंत्रालय ने यह भी कहा है कि रद्द ट्रेन का यात्रियों को पुरा रिफंड दिया जाएगा। यही नही रेलवे द्वारा एंडवास आरक्षण पर भी रोक लगाई गई है। आदेशों में कहा गया है कि अगले आदेशों तक बुकिंग भी बंद रहेगी। मंत्रालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि कि पार्सल सेवाएं बहाल रहेगीं। इससे पहले रेलवे मंत्रालय ने देशभर के सभी संरक्षा रेल कर्मियों को कर्फ्यू पास वितरित कर दिए थे। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दो दिन से संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारियों को कर्फ्यू पास दिए जा रहे हैं। इसमें संरक्षा और रनिंग स्टाफ के पास विभाग का पहचान पत्र होने के साथ रेलवे के क्लास वन अधिकारी का पत्र होगा ताकि ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने में उनको पुलिस से मंजूरी मिल सके। रनिंग स्टाफ जैसे कि सहायक ड्राइवर, ड्राइवर, गार्ड, टीटीई, टीसी, स्टेशन प्रबंधक, इलेक्ट्रिकल-मकैनिकल इंजीनियर आदि के घर के पते के आधार पर कंप्यूटराइज्ड डाटाबेस बनाया जा रहा है।

तेजस और महाकाल 3 तक निरस्त

रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस और वाराणसी से उज्जैन के बीच चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस तीन मई तक निरस्त रहेंगी। अभी तक यह ट्रेनें 30 अप्रैल तक निरस्त थीं। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि अग्रिम बुकिंग पर फैसला दो-चार दिन के बाद लिया जाएगा। टिकट बुक करा चुके लोगों का पैसा वापस किया जा रहा है।

तीन मई तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं। प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा और बुधवार को इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले।

Railways take big decision after the lockdown increases, big relief for passengers - read

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post