` विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कतर में मिली दो भारतीयों को मौत की सजा पर राजदूत से रिर्पोट मांगी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कतर में मिली दो भारतीयों को मौत की सजा पर राजदूत से रिर्पोट मांगी

Sushma Swaraj met two Indians in Qatar ambassador reports on the death penalty share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्ली: कतर में दो भारतीयों मिली मौत की सजा के मामले को गंभीररता से लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कतर में भारतीय राजदूत से  रिपोर्ट मांगी है। जिन्हें खाड़ी देश में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘ मैंने कतर में भारतीय राजदूत से एक रिपोर्ट मांगी है।’ उनकी प्रतिक्रिया तब आई है जब बालचंद्र कंगरा ने ए सुब्रमण्यम और सी पेरूमल को बचाने के लिए उनकी दखल की मांग की थी जिन्हें कतर के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। तमिलनाडु के नंगुनेरी से कांग्रेस विधायक एच वसंत कुमार ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुषमा को पत्र लिखकर दो भारतीयों को बचाने के लिए उनके तुरंत हस्तक्षेप की मांग की थी। विधायक ने मोदी और सुषमा से मामले को कतर के शासक के साथ उठाने की मांग की थी। वहीं, एक पाकिस्तानी महिला की ओर से अपने देश वापस जाने की मदद की मांग पर सुषमा ने ट्वीट किया कि यहां पाकिस्तानी उच्चायोग को करना चाहिए।रपटों के मुताबिक, महिला सोफिया और उसके शौहर को 2011 में नेपाल सीमा से जासूसी के आरोपों में पकड़ा गया था। उसे अदालत ने बरी कर दिया है।

Sushma Swaraj met two Indians in Qatar ambassador reports on the death penalty

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post