` विराट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने तोड़ा वीरू का रिकॉर्ड

विराट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने तोड़ा वीरू का रिकॉर्ड

Virat's hectic batting record broken by Viru share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। विराट घरेलू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। 98वें ओवर की चौथी गेंद पर चौके के साथ उन्होंने सहवाग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। सहवाग ने 2004-05 घरेलू सीजन में 17 पारियों में 1105 रन बनाए थे। उस समय सहवाग ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिनके नाम पर 1990 में 11 पारियों में 1058 रन थे। 98वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ते ही विराट के 2016-17 घरेलू सीजन में 1105 का रिकॉर्ड टूट गया। विराट अभी भी विकेट पर टिके हुए हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। इस लिस्ट में सहवाग दूसरे नंबर पर जबकि गूच तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर ने 1979-80 सीजन में 13 पारियों में 1027 रन बनाए थे। इन चारों खिलाडिय़ों में विराट औसत के मामले में बस गूच से पीछे हैं। गूच का इस दौरान 96.18 औसत था, जबकि विराट ने 92.83 की औसत से ये रन बनाए हैं। विराट, सहवाग और गूच तीनों के ही नाम इस दौरान चार सेंचुरी रही हैं।

Virat's hectic batting record broken by Viru

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post