` शहीद के घर पहुंचने से पहले योगी के लिए लगाया कूलर, बिछवाई गई कालीन

शहीद के घर पहुंचने से पहले योगी के लिए लगाया कूलर, बिछवाई गई कालीन

Before reaching the martyr's house, cooler planted for the yogi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः अक्सर नेता भाषणों में खुद को जमीन से जुड़ा नेता बताते हैं लेकिन जब विधायक या मंत्री बन जाते हैं तो चाल-ढाल बदल जाती है। वहीं अगर कोई सीएम बन जाए तो वीवीआईपी कल्चर अपनाना जरूरी हो जाता है। इस बार फिर सीएम योगी आदित्य नाथ विवादों के घेरे में आ गए हैं। कश्मीर हमले में शहीद हुए शुक्ला के घर अफसोस जताने पहुंचे योगी से पहले उनका लाव लश्कर पहुंच गया। सबसे पहले कूलर लगाया गया और फिर कालीन बिछाई गई। योगी शहीद के घर पहुंचे और संवेदना व्यक्त करने के बाद 6 लाख रुपए का चेक दिया। इस दौरान सीएम के स्वागत के लिए शहीद के घर लाल रंग का कार्पेट, उनके पसंद के महंगे केसरिया रंग के सोफे और कूलर का विशेष इंतजाम कराया गया।
इस बारे में जब शहीद के बेटे सौरभ शुक्ला से बात की तो उसने बताया कि सीएम योगी के आने से पहले उनके घर ये विशेष इंतजाम कराए गए। सभी सड़कों को साफ कराया गया। इसके साथ ही सौरभ ने आगे बताया कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि ये सुविधा उनको कब तक मिली है। सीएम योगी एक बार पहले भी ऐसे ही मामले को लेकर घेरे में आ चुके है। 12 मई के दौरान देवरिया में शहीद हुए हेड कांस्टेबल प्रेस सागर के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।

Before reaching the martyr's house, cooler planted for the yogi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post