` शहीद नितिन के नाम से इटावा में बनेगा पार्क

शहीद नितिन के नाम से इटावा में बनेगा पार्क

Park built in etawa on the name of sahid niteen share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, इटावा। जम्मू के बारामूला में आर्मी कैम्प पर हुए हमले में शहीद हुए नितिन यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक आवास इटावा पहुंचा। नितिन के अंतिम संस्कार में उन्हें बंदूकों से सलामी दी गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव सहित गांव से भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शिवपाल यादव ने कहा कि शहीद जवान नितिन के नाम पर पार्क बनाया जाएगा। उनके नाम पर सडक़ का नामकरण किया जाएगा। शिवपाल ने शहीद जवान के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा देने का भी एलान किया।इटावा के चौबिया इलाके के रहने वाले नितिन (24) माकपा नेता मुकुट सिंह के भतीजे थे। उनके शहीद होने की खबर मिलने के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। उनके घर पर लोगों की काफी भीड़ है। नितिन की एक महीने पहले ही बंगाल बॉर्डर से कश्मीर में तैनाती हुई थी।

Park built in etawa on the name of sahid niteen

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post