` शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें----जिलाधिकारी

शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें----जिलाधिकारी

Benefit of all welfare schemes of the government to the eligible people of the society ---- District Magistrate share via Whatsapp


Benefit of all welfare schemes of the government to the eligible people of the society ---- District Magistrate


जिला कार्यक्रम अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न करने पर स्पष्टीकरण के निर्देश----जिलाधिकारी

डीडीओ, सिंचाई विभाग की टेलों का निरीक्षण/जांच कर आख्या उपलब्ध कराये---------जिलाधिकारी

सभी विभाग योजनाओं की धनराशि सम्बन्धित को तत्काल अवमुक्त करें ताकि कार्यपूर्ण हो सके--- जिलाधिकारी

वित्तीय स्वीकृति के अनुरूप वित्तीय वर्ष में निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य पूर्ण करे---जिलाधिकारी

विकास कार्यों को तेजी के साथ समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये -------जिलाधिकारी

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
  जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने आज  कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री  की प्राथमिकताओ वाली योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियाों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्याे को तेजी के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं का लाभ पात्र एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचना चाहिए। उन्होने विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि ग्राम वासियों को बिजली की आपूर्ति, पेयजल एवं अन्य सभी आवश्यक बुनियादी सुंविधाएं उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी ने गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए जिला गन्नाधिकारी को समय सीमा के अन्तर्गत गन्ना भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसानों केा किसी भी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए। उन्होने भैसाना चीनी मिल द्वारा कम हो रहे भुगतान पर जिला गन्नाधिकारी को निर्देश दिये कि उच्च स्तर से वार्ता कर सम्बन्धित के विरूद्य एफआईआर कराये अथवा किसानो को गन्ने का भुगतान 14 दिन के अन्दर कराये। उन्होने कृषि विभाग केा निर्देश दिये कि किसानों को सब्सिडी युक्त उपकरण एवं खाद् व बीज उपलब्ध कराये जाये। उन्होने कहा कि किसान गोष्ठियो के आयोजन कराये जाये जिससे उन्हे कम लागत पर अधिक फसल प्राप्त कर सके। उन्होने सभी विभागो के अधिकारियों को क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धिया शतप्रतिशत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वित्तीय स्वीकृति के अनुरूप वित्तीय वर्ष के अन्दर ही लक्षित निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करे। उनहोने विकास कार्यो से सम्बन्धित सभी विभागोे की गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जल निगम की समीक्षा करते हुए पेयजल परियोजनाओं का फंड अन्य परियोजना में डायवर्जन को गम्भीर बताते हुए निर्देश दिये कि कौन सी परियोजना चल रही है और कौन सी पूर्ण हो गई है इसकी पूर्ण जानकारी/आख्या उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न करने स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बच्चों के आधार कार्ड, कुपोषण मुक्त गांव का लक्ष्य पूर्ण नही किये जाने के कारण यह कार्यवाही की है। जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना चाहिये। उन्होने डीडीओ केा सिचाई विभाग की टेलों के निरीक्षण/जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सिचाई विभाग का सिचाई रोस्टर किसान दिवस मे भी रखा जाये। किसानों को किसान दिवस में भी रोस्टर से अवगत कराया जाये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पीएम आवास येाजना के अन्तर्गत जी0ओ0 मैपिंग कराये जाने एवं पैसा पात्रों के खातो में ट्रांस्फर किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विधुत को तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कनेक्शन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बिजली चोरी पर रोक लगाये और जिन घरों में कनेक्शन नही है उन्हे वैध कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत दिये जाये। जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति सहित ट्रासफार्मर बदले जाने की भी समीक्षा की। उन्होने कहा कि कैम्प लगाकर सभी ग्राम वासियों को नये कनेक्शन दिये जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सडक योजना की समीक्षा के अतिरिक्त गड्ढा मुक्ति का कार्य की समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिये कि गड्ढा मुक्ति का कार्य सरकार का शीर्ष प्राथमिकता का कार्यक्रम है। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाये। प्रमुख सचिव ने यूनिफार्म वितरण की भी समीक्षा की। उन्होने शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पूर्व स्वीकृत अवकाश न होने की स्थिति में अनुपस्थित पाये जाने वाले अध्यापको के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होने बीएसए को निर्देश दिये कि सभी अध्यापकों के नाम, फोटो व मो0 न0 स्कूल पर फलैक्स लगाकर अंकित कराया जाये। उन्होने कहा कि बीएसए, पी0ओ0 डूडा व डीडीओ समन्वय कर स्वय सहायता समूह से बच्चों की ड्रेस आदि सामान खरीदने का प्रस्ताव बनाये। जिससे स्वयं सहायता समूह को बढावा मिल सके। जिलाधिकारी ने किसान पारदर्शी योजना, मृदा परीक्षण, खाद की उपलब्धता  तथा फसली ऋण योजना के अन्तर्गत आये शिकायती प्रार्थना पत्राों पर कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी पी0एस0मिश्रा, डीएफओ, डीडीओ सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Benefit of all welfare schemes of the government to the eligible people of the society ---- District Magistrate

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post