` शिक्षा मंत्री ने अध्यापक वर्ग को दी ‘अध्यापक दिवस’ की बधाई

शिक्षा मंत्री ने अध्यापक वर्ग को दी ‘अध्यापक दिवस’ की बधाई

Education Minister congratulates teachers' on 'Teachers Day' share via Whatsapp

डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी याद किया

मुख्यमंत्री  1337 नये भर्ती अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर अध्यापक दिवस का तोहफ़ा देंगे: अरुणा चौधरी

अनुकंपा के आधार पर 50 वारिसों को भी मिलेंगे नियुक्ति पत्र


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
शिक्षा मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने कल पूरे देश भर में मनाए जाने वाले ‘अध्यापक दिवस’ की समूचे अध्यापक वर्ग को बधाई दी है। जारी बयान में श्रीमती चौधरी ने अध्यापकों के नाम बधाई संदेश में कहा कि यह वह दिन होता है जब हम देश के दुसरे राष्ट्रपति और प्रथम उप राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हैं जिनके जन्मदिन को अध्यापक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन महान दार्शनिक और प्रसिद्ध अध्यापक के तौर पर जाने जाते डा. राधाकृष्णन के जीवन से सीख लेकर शिक्षा क्षेत्र में नई उंचाईयां छूने के लिए प्रेरणा मिलती है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र के निर्माता और सुदृढ समाज के सृजक होते हैं। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि कल मोहाली स्थित मल्टीपर्पज़ खेल स्टेडियम में ‘घर घर रोजग़ार मेले’ दौरान मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मास्टर कॉडर अध्यापकों की भर्ती के लिए चुने गए 1337 नौजवानों को नियुक्ति पत्र दे कर ‘अध्यापक दिवस’ का तोहफ़ा देंगे। इस अवसर पर तरस के आधार पर मामलों के अंतर्गत 50 मृतक कर्मचारियों के वारिसों को भी नियुक्ति पत्र देंगे। इनें में से 40 की नियुक्ति क्लर्क और 10 की दर्जा चार के तौर पर हुई है।

Education Minister congratulates teachers' on 'Teachers Day'

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post