` श्री गुरु रविदास महाराज जी का 640वां प्रकाश पर्व, वाराणसी के लिए रवाना हुई ट्रेन

श्री गुरु रविदास महाराज जी का 640वां प्रकाश पर्व, वाराणसी के लिए रवाना हुई ट्रेन

Sri Guru Ravi Dass Ji Maharaj's 640 th Festival of Lights, the train left for Varanasi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: श्री गुरु रविदास महाराज जी के 640वें प्रकाश पर्व  के लिए डेरा सच्चखंड बल्लां वालों के नेतृत्व में स्पैशल ट्रेन मंगलवार को रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना हो गई। श्री गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर, रिस गोवर्धनपुर, वाराणसी में 10 फरवरी को गुरु जी का प्रकाश पर्व मनाने के बाद यह ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौटेगी। इस मौके पर गाड़ी को रवाना करते समय गुरु रविदास महाराज जी के जयकारों से पूरा रेलवे स्टेशन गूंजने लगा। श्रद्धालुओं में कांशी जाने के लिए भारी उत्साह देखा गया। उल्लेखनीय है कि हर साल की तरह इस साल भी वाराणसी जाने के लिए यह स्पैशल ट्रेन डेरा सचखंड बल्लां वालों की तरफ से बुक करवाई गई है, इसके लिए डेरे की तरफ से 12 लाख रुपए रेलवे को एडवांस जमा करवाएं गए और इस ट्रेन में 18 कोच लगाए गए हैं। ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं के खाने -पीने का सारा प्रबंध भी डेरे की तरफ से ही किया गया है।

Sri Guru Ravi Dass Ji Maharaj's 640 th Festival of Lights, the train left for Varanasi

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post