` श्री आनंदपुर साहिब और बाबा बकाला को बनाया जायेगा हरा-भराः साधु सिंह धर्मसोत

श्री आनंदपुर साहिब और बाबा बकाला को बनाया जायेगा हरा-भराः साधु सिंह धर्मसोत

SRI ANANDPUR SAHIB AND BABA BAKALA WILL BECOME GREEN ZONES: SADHU SINGH DHARMSOT share via Whatsapp

SRI ANANDPUR SAHIB AND BABA BAKALA WILL BECOME GREEN ZONES: SADHU SINGH DHARMSOT

Special plantation drive to be initiated to mark the 400th birth anniversary of Guru Tegh Bahadur ji

श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित पौधे लगाने की विशेष मुहिम चलाई जायेगी

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित पौधे लगाने की विशेष मुहिम चला कर श्री आनंदपुर साहिब और बाबा बकाला को हरा -भरा बनाया जायेगा।
पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने आज यहाँ वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ की मीटिंग के दौरान यह पबात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पहले ही श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित हर गाँव में 400 पौधे लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसी मुहिम के हिस्से के तौर पर श्री आनंदपुर साहिब और बाबा बकाला में पौधे लगाने की विशेष मुहिम चलाई जायेगी और उचित स्थानों की शिनाख़्त करके पौधे लगाऐ जाएंगे।
स. धर्मसोत ने कहा कि राज्य के लोगों को घर -घर हरियाली मुहिम के साथ जोडऩे और उत्साहित करने के लिए उचित स्थानों पर बैनर लगाऐ जाएंगे। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए हर नागरिक को जि़म्मेदारी लेनी चाहिए और यह समय की माँग भी है। उन्होंने कहा कि राज्य की समाज सेवी जत्थेबंदियाँें, यूथ क्लबों और चाहवानों से अपील करते हुये कहा कि वन विभाग मुफ़्त पौधे मुहैया करवा रहा है और वह पौधे लगा कर पौधों को पालने की जि़म्मेदारी भी निभाएं। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्रीमती रवनीत कौर, अतिरिक्त सचिव वन  रवीन्द्र सिंह और प्रधान मुख्य वनपाल  जतिन्दर शर्मा के अलावा विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

SRI ANANDPUR SAHIB AND BABA BAKALA WILL BECOME GREEN ZONES: SADHU SINGH DHARMSOT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post