` श्री गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव से संबन्धित राज्य स्तरीय समागम जालंधर में 9 फरवरी को

श्री गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव से संबन्धित राज्य स्तरीय समागम जालंधर में 9 फरवरी को

State level function to commemorate parkash utsav of Sri Guru Ravidass ji Maharaj to be held in Jalandhar on February 9 share via Whatsapp

State level function to commemorate parkash utsav of Sri Guru Ravidass ji Maharaj to be held in Jalandhar on February 9

 MLAs and DC review arrangements for the mega event



विधायकों एवं डिप्टी कमिशनर द्वारा प्रबंधों का लिया जायजा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव जालंधर में 9 फरवरी को राज्य स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया है। राज्य स्तरीय समागम के लिए किये जाने वाले प्रबंधों का जायजा लेने के लिए विधायक सुशील कुमार रिंकू,  चौधरी सुरिन्दर सिंह और डिप्टी कमिशनर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव से संबन्धित रविदास भवन लिंक रोड जालंधर में मनाये जा रहे राज्य स्तरीय समागम की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि यह समागम श्री गुरु रविदास जी महाराज प्रति भाव भिन्नी श्रद्धाँजलि होगी जिस के द्वारा उनके जीवन और फलसफों का प्रचार किया जा सकेगा। विधायकों और डिप्टी कमिशनर ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज महान आध्यात्मिक नेता और गरीब और कमजोर वर्गों के मसीहा थे। उन्होने बताया कि गुरू जी द्वारा नेक जीवन जीने क नेतृत्व दी गई और उनके जीवन और दर्शन आज की मानवता को समानता भरपूर समाज की सृजन करने के लिए प्रेरणा दे रहा है। उन्होने कहा कि राज्य में धर्म निष्पक्षता को बनाये रखने के इलावा पंजाब सरकार की सांप्रदायिक सदभावना और भ्रातृ भाव प्यार को मजबूत करने की तरफ एक विशेष पहल कदमी है। विधायकों और डिप्टी कमिशनर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय समागम के लिए पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे। उनकी तरफ से इस राज्य स्तरीय समागम को सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को भी दोहराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, डिप्टी डायरैक्टर स्थानीय सरकारों अनुपम कलेर और अन्य भी उपस्थित थे।

State level function to commemorate parkash utsav of Sri Guru Ravidass ji Maharaj to be held in Jalandhar on February 9

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post