` संसद में अपनी बेटी का स्तनपान करवाने को लेकर लैरीजा फिर चर्चा में

संसद में अपनी बेटी का स्तनपान करवाने को लेकर लैरीजा फिर चर्चा में

Larry again discusses breastfeeding of his daughter in parliament share via Whatsapp

ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियाई सांसद लैरीजा वाटर्स एक बार फिर स्तनपान को लेकर चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन पार्टी की सांसद लैरीजा ने कोयला खदान मजदूरों को होने वाली फेफड़े की बीमारी से जुड़ा एक प्रस्ताव संसद में पेश किया। इस दौरान लैरीजा अपनी सात महीने की बेटी को स्तनपान कराती रहीं। इससे पहले इसी साल फरवरी में वो तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने संसद में अपनी बेटी को स्तनपान कराने की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी जो वायरल हो गई थी। आठ फरवरी 1997 को जन्मी टैरीजा क्वींसलैंड से सांसद हैं। लैरीजा संसद में स्तनपान कराते हुए संसद में प्रस्ताव पेश करने वाली पहली सांसद बन गई हैं। लैरीजा द्वारा संसद में स्तनपान कराने को स्थानीय मीडिया ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे अपनी तरह की पहली घटना कहा था। अपनी बेटी को स्तनपान कराने की तस्वीर शेयर करते हुए लैरीजा ने लिखा था, मुझे बहुत गर्व है कि मेरी बेटी आलिया पहली ऐसी बच्ची है जिसने संसद में स्तनपान किया है। ऑस्ट्रेलिया में फरवरी 2016 में नए नियम बनाए गए थे जिनके तहत महिलाओं और पुरुषों को अपने कामकाज के स्थल पर बच्चों को ले जाने की इजाजत दी गयी थी। लैरीजा ने कहा कि इस बदलाव से नए माता-पिता बने दंपतियों को परिवार की देखभाल में ज्यादा सुविधा होगी। जब ऑस्ट्रेलियाई कानून में बदलाव हुआ तो उसका लाभ लेने वाले सासंदों में लैरीजा सबसे आगे रहीं।

Larry again discusses breastfeeding of his daughter in parliament

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post