` सऊदी अरब में बुर्के के बिना ट्वीट की फोटो, गिरफ्तार

सऊदी अरब में बुर्के के बिना ट्वीट की फोटो, गिरफ्तार

Saudi Arabia without Burke tweeted photo, arrested share via Whatsapp

रियाद: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सोमवार को एक महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने बुर्के के बिना फोटो ट्वीट कर दी थी। महिला ने बीते महीने बुर्के के बिना अपनी फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी काफी आलोचना हो रही थी। पुलिस प्रवक्ता फवाज अल मैमन ने एक बयान जारी कर बताया, महिला ने रियाद के पॉपुलर कैफे के बाहर खड़े होकर यह तस्वीर खिंचवाई है। तस्वीर में महिला ने सऊदी सोसायटी के नियमों के मुताबिक इस्लामिक हेडस्कार्फ नहीं पहना है। महिला की उम्र 20 से 30 के बीच बताई जा रही है। महिला के किसी गैर मर्द से संबंध भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल महिला को जेल ले जाया गया है। रियाद पुलिस ने बताया कि महिला ने उन नियमों का उल्लंघन किया है जो सऊदी में लागू हैं।

Saudi Arabia without Burke tweeted photo, arrested

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post