` सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर चीन के पास

सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर चीन के पास

The most powerful submarine detector near China share via Whatsapp

बीजिंग। चीन ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी डिटेक्टर बनाने का दावा किया है। उसके वैज्ञानिकों का कहना है कि इस चुंबकीय डिटेक्टर की मदद से छिपे हुए खनिज और पनडुब्बी का पता लगाया जा सकता है। शंघाई में “सुपर कंडक्टिव मैग्नेटिक एनोमली डिटेक्शन एरे’ का निर्माण किया गया। एक्सपर्ट पैनल इसे पास कर चुका है। डिटेक्टर हवा में रहकर काम करता है। फिर भी धरती की गहराई में दबे खनिजों का सटीक पता लगाने में सक्षम है। इसका इस्तेमाल नागरिक एवं सैन्य विमानों में भी किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ जियोसाइंस के प्रोफेसर ली चोंग ने कहा, “यह पारंपरिक डिटेक्टर से अलग है। मैं हैरान हूं कि सैन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण इस डिटेक्टर की जानकारी सार्वजनिक क्यों की गई।’

The most powerful submarine detector near China

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post