` सरकार ने जीएसटी में किया बड़ा बदलाव जुलाई से रेस्तरां में खाना हो जाएगा सस्ता

सरकार ने जीएसटी में किया बड़ा बदलाव जुलाई से रेस्तरां में खाना हो जाएगा सस्ता

The biggest change in the GST, the government will be from July cheap restaurant food share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर ब्यूरो, नई दिल्लीः अगर आप बाहर खाने-पीने के ज्यादा शौकिन हैं। आपको  महंगाई के बीच जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है,  1 जुलाई से देश में वस्तु व सेवाकर (जीएसटी) लागू हो जाएगा। जीएसटी के लागू होने के बाद छोटे स्तर पर काम कर रहे ढाबों और रेस्तरां में लगने वाले सर्विस टैक्स में कमी आ जाएगी, जिससे आपका खाने का बिल काफी सस्ता हो जाएगा।

सर्विस टैक्स में होगी 10 फीसदी की कमी, वैट हो जाएगा खत्म

जीएसटी काउंसिल ने जो मसौदा पास किया है, उसके अनुसार 50 लाख तक का सालाना टर्नओवर करने वाले छोटे होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों के लिए जीएसटी दर 5 फीसदी रखने का प्रस्ताव किया गया है। इससे अभी बिल में लगने वाले 15 सर्विस टैक्स में 10 फीसदी की कमी हो जाएगी। इसके साथ ही वैट भी खत्म हो जाएगा। बिल में टोटल अमाउंट पर सर्विस चार्ज भी लगता है, जो कि कुल राशि का 40 फीसदी लगता है। यह सभी समाप्त हो जाएंगे, जिससे बिल काफी सस्ता हो जाएगा।

The biggest change in the GST, the government will be from July cheap restaurant food

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post