` सर्वोच्य न्यायालय ने दोषी नेताओं के राजनीतिक पार्टी बनाने पर EC और केंद्र को दिया नोटिस

सर्वोच्य न्यायालय ने दोषी नेताओं के राजनीतिक पार्टी बनाने पर EC और केंद्र को दिया नोटिस

SC issue notice to EC and union govt on ban of convicted persons from forming a political party share via Whatsapp

SC issue notice to EC and union govt on ban of convicted persons from forming a political party


इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्ली-
सर्वोच्य न्यायालय  ने दोषी नेताओं से जुड़े एक मामले में लेकर  याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। याचिका में कहा गया था कि दोषी पाए गए नेताओं के नई राजनीतिक पार्टियां बनाए जाने पर बैन लगाया जाए और ऐसे लोग के राजीतिक कार्यालय का स्वामित्व समाप्त कर दिया जाए। इससे पहले भी मामले की सुनवाई के दौरान इस संविधान पीठ को सौंप दिए जाने पर विचार चल रहा था। ये संविधान पीठ यह तय करती कि ऐसे मामलों में किस वक्त नेताओं की सदस्यता खारिज की जाएगी। दरअसल, मामले पर सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या उस व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति दी जा सकती है, जिसके खिलाफ गंभीर आरोप है।
गौरतलब है कि 5 जनवरी को याचिका दायर कर कहा था कि गंभीर मामलों में अदालती कार्रवाईयों का सामना कर रहे कई नेता चुनाव लड़ते हैं और जीत भी जाते हैं। ऐसे में यह तय करना जरूरी है कि ऐसे नेताओं की सदस्यता कब खारिज की जा सकती है।

SC issue notice to EC and union govt on ban of convicted persons from forming a political party

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post